इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने प्रतिभाशाली इंसान हैं।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको life में कितने मौके मिले; यदि आप progress होना चाहते हैं, तो सबसे ज़्यादा important है Consistency. यदि आप अपने performance में ज़्यादा #consistent और disciplined बनना चाहते हैं, तो आपको अपने progress के लिए ज़्यादा नियमित बनने की ज़रुरत है।
लेकिन, आप ऐसा कैसे कर सकोगे?
क्या आप जानते हैं कि आपको खुदमें क्या सुधार करने की ज़रुरत है? कुछ इस तरह से होना चाहिए, की आपको हर सुबह दृढ़ संकल्प के साथ उठना होगा। और उस संकल्प के हिसाब से खुदको सही जगह focus भी करना होगा।
क्या आप जानते हैं कि आप को कैसे सुधारना चाहिए? अपने आपको सुधार के साथ शरुआत करने के चार simple तरीके हैं:
1. अपने #motivation को अपनी personality के साथ जोड़े।
2. शरुआत में पहले कुछ simple चीज़े करें उसके बाद धीरे धीरे बड़ी चीज़ो की तरफ आगे बढ़े।
3. अच्छे और positive output पाने के लिए हंमेशा Patience रखें।
4. Result से ज़्यादा process को importance दें।
अगर आप कल के लिए life जिओगे तो हंमेशा अपने आज से दूर रहोगे। आपके लिए आपका आज सबसे important होना चाहिए। आप अपनी लाइफ में तब तक बदलाव नहीं ला पाओगे जब तक कि आप जो रोजाना करते हैं उनसे कुछ अलग नही करोगे। आपके पास personal growth को आगे बढ़ाने के लिए जितने अधिक सवाल और purpose होंगे, उतनी ही ज़्यादा possibility आपके through consistency को follow किए जाने की होगी। और यही Consistency का नियम है।
“The Law of Consistency ascertains that motivation and discipline keep you growing.”
Comments