Future Motivational Blog in Hindi with Best Example | Future Motivation | ऐसे तेह होता है, भविष्य! #motivationalblogs #futuremotivation #futureinourhand
कल का किसको पता? कि क्या होगा क्या नहीं! Even इस पल से अगले पल का भी हमें 100% पता नहीं होता। फिर भी हम future के लिए planning & preparation वगेरा करते है, जो हमारे लिए हमारी life को सही ढंग से चलने के लिए बेहद important माना जाता है।
लेकिन अगर कभी हालात हमसे विपरीत हो तो न तो कोई planning काम आती है न कोई preparation. और जब भी ऐसा होता है तब हम ऐसा मान लेते है की "Life में हम जो चाहते है वह कभी होता ही नहीं, इसलिए life में कभी ऐसे planning या preparation के ज़रिए खुदको झूठे hope में नहीं रखना चाहिए।" लेकिन यह सच नहीं है। जन्म, मृत्यु, आकस्मिक या global आफत जो हमारे हाथ में नहीं है ऐसी कुछ चीज़ों को छोड़के बाकि सब हम जो चाहे वह कर सकते हैं।
हमारे जीवन के अगले पहलू में क्या होगा वो तो हम नहीं जानते लेकिन इतना ज़रूर हम जानते है की हमारे अगले पहलू में जो होगा वह हमारे वर्तमान पहलू की वजह से ही होगा। यानी हमारा कल कैसा होगा वह हम हमारे आज में जो करते है उन पर ही depend करता है, उनसे ही यह तेह होता है की हम कल क्या कर सकते है या क्या करने वाले है या फिर हमसे क्या होगा!
For Example, जब examination होता है चाहे वह school या college का या कोई भी exam हो, अगर हमें उसमें अच्छे marks से पास होना है तो उनके लिए पहले उस हिसाब से preparation करनी ज़रूरी होती है। हम जितनी ज़्यादा अच्छी preparation करेंगे उतना ही अच्छा performance हम exam में दे पाएंगे और उन्हीं performance के हिसाब से हमारे marks तेह होंगे।
Preparation से लेकर exam देने तक की यह total process 100% हमारे हाथ में होती है, और उसके according ही हम result हासिल करते है। यहाँ सिर्फ 2 ही चीज़ें काम करती है, पहला हमारा self-confidence और दूसरी हमारी महेनत।
सिर्फ examination ही नहीं बल्कि ज़िन्दगी के हर पहलू में यह चीज़ लागू होती है। जैसे की, अगर आपको खेलना पसंद है, For Example Cricket. तो cricket में अगर आप अपना future visualize कर सकते हो तो जब वो time आएगा तब आप उस future को अपना हकीकत भी बना सकते हो! यह depend करता है cricket के प्रति आपकी मेहनत और आपके self-confidence पर। लेकिन अगर कोई इंसान यह सोच ले, कि cricket पसंद तो है, हम fufute visualize भी कर रहे है, लेकिन उसमें selection पाना बहुत tough है! तो फिर वे cricketer बनने से रहे।
आप MS Dhoni का example देख लो न भाई! उन्हें selection में कितनी दिक्कत आई थी! लेकिन उन्होंने न मेहनत छोड़ी और न ही अपना self-confidence गवाया। Cricket ही उनका passion है, Cricket ही उनकी ज़िन्दगी है यह समझकर लगातार उसी एक चीज़ पर डटे रहें। और नतीजा आपके सामने है! थोड़ा late ही सही लेकिन selection हुवा और उन्होंने ऐसा performance दिया, कि दो world cups Team India के नाम किये, पहला 2008 वाला T20 last में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करके और दूसरा 2011 वाला ICC Main World Cup न सिर्फ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी के साथ बल्कि एक बेहतरीन कप्तानबाज़ी साथ भी। इतना ही नहीं उनके नाम से उनकी biography पर फिल्म भी बनाई गई जो काफी super-hit साबित हुई।
आज वह अपनी ज़िन्दगी के हर एक पहलू को अपनी मर्ज़ी से जीते है बिना कोई रोक-टॉक और बिना किसी guilt के साथ। सोचो, अगर उसने 2-3 फालतू rejections को accept कर खुद cricket के लिए नहीं बने है ऐसा सोच कर अपने आपको मना लिया होता तो आज वह इस मुकाम पे कभी नहीं होते। बस वह ही Railway-TT वाली सरकारी job से खुदको मना कर अपनी ज़िन्दगी एक ऐसे अफ़सोस के साथ जीते जो उन्हें हर पल उनकी नाकामी की याद दिलाता।
हमारी ज़िन्दगी का हर एक मुकाम और हर एक नतीजा हमारे पहले किए गए कामों पर dependent होता है। हमारी सोच से ही हमारी आने वाली ज़िन्दगी तेह होती है, यही हमारी एक मात्र ताकत है। लेकिन इनका मतलब यह भी नहीं है की हम हमारे future को control कर सकतें है। No, Never!
Future आपका कैसा होगा वह आप तेह कर सकते है लेकिन future किस situation में होगा वह आप तय नहीं कर सकते! क्योंकि कभी कभी कुछ situations ऐसी भी हो जाती है जिनका control हमारे हाथ में नहीं होता, जैसे की MS Dhoni ने शुरुआती time में जब selection के लिए खेलने जाना था तब flight miss कर दी थी, जो situation उनके control से बाहर थी। और उसे कहीं बार जब खेले, और अच्छा भी खेले, फिर भी कुछ stuffs की वजह से उन्हें rejection का या यही समजलें की select न होने का सामना करना पड़ा। अगर वे चाहते तो उन सारे problems को अपनी किसमत मान कर move on कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा न करके खुदको यह बताया कि cricket ही उनका passion है cricket ही उनकी ज़िन्दगी है। और फिर नतीजा हम सब जानते ही है, जो मैं पहले भी आपको बता चूका हूँ।
तो अगर कोई यह कहता है की हम जो चाहते है वह कभी होता नहीं या ज़िन्दगी हमारे हिसाब से कभी चलती नहीं तो यह एक गलत और वाहियात सोच है। जो हमने visualize किया है वह बिलकुल हमारा हो सकता है। शायद ऐसा हो कि situations हमारे control में न हो, शायद ऐसा हो कि हम हार भी जाए, शायद ऐसा हो कि हम कभी मज़बूर भी बन जाए, शायद ऐसा भी हो की हमारे पास कुछ भी न हो या कुछ भी न बचे! लेकिन फिर भी जब तक हमारी साँसे और हमारा शरीर ठीक से चल रहा है तब तक हम हर वह चीज़ हासिल कर सकते हैं जो हम future के लिए visualize करते है, जो हम वाकही में चाहते है! बस ज़रुरत है तो सिर्फ और सिर्फ इन 3 चीज़ों की, PASSION, HARD-WORK & SELF-CONFIDENCE.
"Who says we can never decide our future? We can decide! Just 3 things should be together, PASSION, HARD-WORK & SELF-CONFIDENCE."
#motivational2023 #createyourfuture #futuremultibagger #future #futuregoals #bestmotivationalspeech #bestmotivationalblog #bestmotivationalspeaker #bestmotivationalquotes #bestmotivationalstory #bestmotivational #personaldevelopmentmotivation #motivationalspeech #motivationalblogs #powerfulmotivation #success #inspiration #lifecoach #lifecoachingblog #lifecoachingblogs #hindiblog #hindilifecoachingblog #hindimotivation #hindimotivationalblog #selfmotivation
Comments