top of page
Search

Create Your Own Success Story | Build your own story for SUCCESS | SUCCESS के लिए खुद की कहानी बनाएं

Create Your Own Success Story | Build your own story for SUCCESS | SUCCESS के लिए खुद की कहानी बनाएं #motivationalblogs #createyourownsuccess #buildyoursuccess


सफल लोगों की कहानी सुनना हमें बहुत अच्छा लगता हैं। हम अपने अंदर एक pleasurable feel experience करतें जब हम ऐसे ऐसे लोगो की कहानी सुनते हैं जो एक दम Zero से ले कर Top level तक पहुंचे होते होते हैं।

कहानी सुनना और उनसे inspiration लेना अच्छा है, लेकिन अगर सिर्फ़ कहानी सुनते रह कर inspiration पाते रहेंगे और कुछ करेंगे नहीं तो ऐसी inspiration बिलकुल व्यर्थ हैं!


हम में से ज़्यादातर लोगों की यही आदत होती है, कि हम successful लोगों की कहानियां सुन कर वाह-वाहहि तो कर लेते हैं लेकिन खुद कुछ भी नहीं करते! या फिर अगर खुदको कुछ करने की बरी आएं तो यह सोच कर पीठ दिखा देतें है, कि अगर fail हो गए या हार गए तो क्या होगा? लोग क्या सोचेंगे हमारे बारे में? Etc... लेकिन यह नहीं चलेगा! आगर आपको अपनी life में सच में कुछ करना है तो, कुछ पाना है तो और कुछ बनना है तो।


कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो नामचीन लोगों की कहानियां सुन कर खुद भी बिलकुल वैसा ही तरीका अपना कर कुछ करने की और आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, यानि खुदको हूबहू उनके जैसा बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन फिर भी नतीजा वही आता है, कुछ भी नहीं हो पाता!


तो अब क्या करना चाहिए? क्या successful लोगों की कहानी सुनना और उनसे inspiration लेना गलत हैं? क्या खुद अपने अंदर बड़ी ख्वाइशें और बड़ा लक्ष्य बना कर उस तरफ आगे बढ़ना गलत हैं? जवाब होगा नहीं! इसमें कुछ भी गलत नहीं, आप अपने according जिसे भी चाहे, जिसे भी अपना Idol बनाकर inspiration लें। आपको भी जितना बड़ा लक्ष्य तेह करना हो आप उस तरफ definitely आगे बढ़ सकतें हैं, और आपको बढ़ना भी चाहिए।


लेकिन दिक्क्त तब आती हैं! जब हम अपने आपको हूबहू अपने idol जैसा मान कर एक दम same to same वह करने की कोशिश करतें हैं जैसा हमने उनकी story में पढ़ा या सुना हो। क्योंकि जैसे हर एक इंसान का look और दिमाग अलग अलग होता है, बिलकुल वैसे ही हर एक इंसान का अपनी life में आगे बढ़ने का और success पाने का तरीका भी अलग-अलग होता हैं।


आप खुद observe करना, एक ही field में success पाए हुए लोगों की कहानियां जानोगे तो आप पाओगे की सब की कहानी सबका तरीका एक दूसरे से कितना अलग मालूम पड़ता है! कहने का मतलब यह है की हमें भी अगर हमारे idol की तरह आगे बढ़ना है तो inspiration हम उनसे ले सकते हैं, लेकिन ऐसी success पाने के लिए तरीका और रास्ता हमें खुद अपने तरीके से तेह करना पड़ेगा। यानि आपको अपने successful idol की कहानी से inspiration तो लेनी है लेकिन अपनी success की कहानी खुद create करनी है अलग ढंग से और अलग तरकीब से।


आपका जो successful idol होगा उसने अपने time में उनकी जो situations थी उनके पास जो भी चीज़ें available थी, जो resources और जो elements थे उनके according उनहोंने अपना तरीका आज़माया, अपना रास्ता खोजा और अपनी मंज़िल पाई।


आपको भी यही देखना है की अभी आपकी क्या situation है, आपके पास कौन-कौन से resources available है, और कौन-कौन से elements है? और फिर उसके according आप अपना रास्ता खोजें, एक बेहतर तरीका अपनाएं और फिर उस हिसाब से आगे बढ़ते रहें और फिर वह मुकाम हासिल करें जैसा अपने सपना देखा है, उस मंज़िल तक पहुंचे जो आपका सबसे बड़ा success point हैं।


फिर आप भी उस category में शामिल हो जाएंगे जहाँ आपके idol है। यानि आपकी भी एक अलग दास्ताँ, एक अलग inspiring कहानी लिखी जाएगी जिनसे आप भी किसी के idol बनोगे।


तो बस यही कहना है हमारा आप सबसे, की अपनी सफलता की कहानी लिखें कुछ इस तरह, कि हर कोई बनना चाहें आपकी तरह!


धन्यवाद!


"You must take inspiration from the story of your successful idol, but write your success story in such a way that everyone wants to be like you!"


44 views0 comments

Comments


bottom of page