top of page
Search

बदलते समय के साथ अपने आपको हंमेशा UPDATED कैसे रखे? | How to be updated in life with changing times?

बदलते समय के साथ आप अलग-अलग situations को manage करने के लिए हर बार हम एक ही पुरानी technique का उपयोग नहीं कर सकते।

अलग-अलग situations को manage करने के साथ आपको अपनी technique में बदलाव करते रहना भी ज़रूरी होता है। समय के साथ updated रहने के लिए आप इन steps का उपयोग कर सकते है जो आपको फायदा दे सकते है, जिनका उपयोग ज़्यादातर successful लोग भी करते है। आइये एक के बाद एक इन steps को जानते और समझते है। पहला: Transfer knowledge. [पुराने knowledge को नए knowledge के साथ जोड़ना और उनका उपयोग करना।] किसी भी प्रकार का knowledge कभी बेकार नहीं होता। हमारे पिछले knowledge को नए knowledge के साथ जोड़ा जा सकता है। आप अपनी कोई भी situation को मैनेज करने के लिए किसी भी तरह के नए और पुराने knowledge को जोड़ कर अच्छे solutions पा सकते है। जो आपके लिए वाकही बहेतर साबित होंगे। दूसरा: Understand your experience. [अपने अनुभवों को समझना।] आपकी imagination और आपके विचारों को आप कैसे महसूस करते हैं, इस पर ध्यान दें। जब आप घबराए या तनाव में हों तब इसे पहचानें, और ऐसा समझिए की यह एक संकेत है कि कुछ नया हो रहा है। और इसे manage करने के लिए नई तरकीब आपके अनुभवों के अनुसार बनाइए। तीसरा: Be careful. [सावधानी बरतना।]

नए thoughts और नई technique के साथ आने वाली हर situations मैनेज हो सकती है, लेकिन यह आपको आगे बढ़ने और अन्य options को देखने से भी रोक सकती है। इस लिए इस बात का ज़रूर ध्यान रखे की आपके हर options भी आपको देखने होंगे। और सावधानी के साथ अपने knowledge को जोड़ सके ऐसा option चुन कर फिर नई technique लगाए। इस तरह अपने आपको update रखने में careful होना भी बहोत मायने रखता हे, ता कि आपका कोई भी काम ठीक से manage हो सके। इन steps का सही तरीके से उपयोग करके जो तरकीबें आप अपने लिए उपयोग करते है उससे आगे सोचें, यह सोचे कि आप extraordinary परिणाम कैसे पा सकते हैं, ऐसा करते रहने से आप एक out box thinking बनाएंगे जो आपको बहोत काम लगेगी। और हर बार इसी तरह से हर समयांतर पर आप अपने आप को update करते रहोगे। और हर बार नए तरीके आज़माते रहने से आप नए मुकाम भी हंमेशा हासिल करते रहोगे।

"Be creative with your ideas, doing the innovative thing over and over again will give you the best and extraordinary results."

1 view0 comments

Comments


bottom of page