दुनिया में कुछ लोग उम्मीद से ज़्यादा हासिल करते हैं, तो कुछ लोग बहुत कम हासिल करते हैं।
जो लोग ज़्यादा पाते है उन्होंने वह पाने के लिए लगातार कोशिशे और इतनी महेनत की होती है जिनकी बजह से उनको जो चाहिए उनके लिए ज़रूरी चीजों के बारे में आसानी से पता लगने लगता है। अगर हम एक उदाहरण के तौर पर समजे तो, थॉमस आल्वा एडिसन एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और आविष्कारक थे, जो कभी अकेले नहीं चले, बल्कि मदद करने के लिए हमेशा उनके आसपास सहायक रहे। जो उनके लिए उनकी उम्मीद से ज़्यादा था। लेकिन उन्होंने बल्ब का अविष्कार करने के लिए कई unsuccessful experiments किए और बहुत कोशिशों के बाद बल्ब का अविष्कार वास्तिवकता में तब्दील हुवा। जीवन में कम कोशिशों के अलावा, एक fixed mindset वाले लोग सीखने या प्रयास करने के बजाय अपने अहंकार को बचाने के लिए असफलता की बजह से अपने आसपास के लोगो के द्वारा मिल रहे तानो को न सुनना पड़े, सिर्फ इसी कारण से वह ज़्यादा प्रयास नहीं कर पाते और ज़िन्दगीभर हार मान कर बैठे रहते है और एक असफल जीवन व्यतीत करते है। इसलिए अगर आप भी ऐसा सोचते है की जीवन में सफलता कुछ चंद कोशिशे करने से मिल जाती है। तो ऐसा सोचना हम सबके लिए गलत होगा। इस लिए जब तक अपने निर्धारित लक्ष्य तक न पहोचे हो तब तक लगातार कोशिशे करते रहे। क्योकि जितनी ज़्यादा कोशिशे हम करेंगे उतना ज़्यादा हम सीखेंगे, और जितना ज़्यादा हम सीखेंगे उतना ही ज़्यादा हमें हमारे destination तक पहोचने में जो दिक्कते होती है उन दिक्कतों को आसानी से दूर करने के तरीके मिलेंगे और सफलता पाना अपने आप आसान होता जाएगा।
"If you try, you will learn, when you learn, knowledge will increase, knowledge will make difficulties easier, and when you overcome difficulties easily, whatever you want will be in your hands."
Comments