top of page
Search

किसी भी काम में सही decision कैसे ले? | How to make the right decision ever ?

जीवन में कुछ भी करने के लिए या कुछ भी खरीदने या कुछ भी चयन करने या जितने भी काम हम करते है या करना चाहते है उसके लिए पहले हम decision लेते है उसके बाद ही हम आगे बढ़ते है। Decision लेने के लिए, आपको future का पहले से अनुमान लगाने की ज़रुरत होती है।

ऐसा करने में, आपके लिए बहुत सी चीजों के बारे में निर्णय गलत साबित होने की सम्भावना भी हो सकती है, क्योंकि भविष्य को कोई नहीं जानता। इस अनिश्चितता से निपटने के लिए सही काबिलियत की ज़रुरत होती है और ऐसी skills में से एक skill है “Probabilistic thinking”. Probabilistic thinking यानि ऐसी सोच जो वाकही में संभव हो सके जो future में सच साबित हो। Probabilistic thinking आपके दिमाग में आपके निर्णयों को लेकर सही या गलत परिणामों के होने की सम्भावनाओ का अनुमान लगाने के लिए होती है। अगर आप एक अनुभवी person हैं, तो आपकी Probabilistic thinking के सही होने की possibility ज़्यादा होती है। जितना हम ज़्यादा अनुभवी हो उतना यह हमारे future के बारे में ज़्यादा सही रूप से अंदाज़ लगाने में हमारी मदद करेगा। हमरे काम में हमारे future को देखने के लिए बहुत सारे तरीके हैं; अपने काम को ले कर आगे जो भी हो सकता हे उनके अनुमान लगाएगे तो future को आप अलग अलग अनुमान के साथ अलग अलग तरीको से देखेंगे। इस तरह से future को लेकर आपके अनुमान 100% सटीक तो नहीं होंगे लेकिन आप अनुमान लगाने की तरकीब से गलत निर्णय लेने से बचना सीखेंगे और ऐसे निर्णय ही लेंगे जो आपके लिए ज़्यादातर मामलो में सच साबित हो। Probabilistic thinking के साथ जितना आप ज़्यादा अनुमान लगाना और सही calculation करना सीखेंगे उतना आपकी समज में बढ़ोतरी कर पाएंगे, और एक time ऐसा भी आ सकता है की आप जब भी जो भी निर्णय के वो आपके लिए हंमेशा 100% सच साबित हो सके।

"There is no limit to what you can do, but if you use probabilistic thinking you will always do what you should."

5 views0 comments

Comentários


bottom of page