top of page
Search

अगर ऐसा Point Of View रखेंगे तो जल्द बड़ी Opportunity पाएंगे। | How can we find great opportunity ?

एक बड़ी opportunity कई manners और कई छोटी opportunities में available होती हैं, और हम में से बहोत सारे लोगो को अक्सर इन opportunities का एहसास ही नहीं होता, क्योंकि इन्हे identify करना बहोत ही मुश्किल होता है। अगर बड़े अवसर पाना हे तो हमें किस तरह का point of view रखना चाहिए? आइये जानते है।

चाहे आप सबसे अच्छी नई job, clients, business partner , या नए business के मौके की तलाश में हों, जब आप पहली बार इसे देखते हैं तब आपको इसमें interest होने की संभावना नहीं होती। सच तो यह है, सबसे अच्छे मौके की तरफ भी आपका ध्यान पहले नहीं जाता, वह कुछ समय बाद पता चलता है। बड़ी opportunity वह है जो अक्सर सामने होती तो हे लेकिन दिखाई नहीं देती। क्योंकि अगर opportunities को देखना इतना आसान होता तो हर कोई इसे पा लेता। केवल आपके द्वारा देखे गए और अनुभव किए गए तथ्यों के आधार पर ही important decisions न लें। एक flexible इंसान बने जो हर मोके के लिए किसी भी तरह तैयार रहता है, क्योंकि मौके आपके रास्ते में कभी भी किसी भी वक्त आ सकते हैं। अपनी खुद की किस्मत बनाने का एकमात्र तरीका अपने कामो में flexible होना है, यानि अगर आपको सही opportunity मिल रही हो तब अगर कुछ छोड़ना भी पडे तो आप उनके लिए भी पूरी तरह तैयार रहे। जीवन को खुले दिमाग से accept करें और अपने आसपास की दुनिया के बारे में हंमेशा aware रहे। यह देखकर ताज्जुब होता है कि लोग अपने करियर के बारे में important decision लेते समय कितने आलसी होते हैं! एक टीम में काम कर रहे या किसी कंपनी के लिए काम कर रहे हो तब सिर्फ काम करना पड़ रहा है ऐसा सोच कर न करे। बल्कि ऐसा सोचे की जो काम आपके पास है उसे आप कैसे बहेतर बना सकते है। ऐसा सोचे कि आप कुछ करने के बजाय कुछ बनने के लिए तैयार हो रहे हो। फिर बड़ी opportunities आपको ढूंढनी नहीं पड़ेगी, वह खुद चल कर आपके पास आएगी। बस आपको सिर्फ उसे पहेचनना आना चाहिए। कहने का मतलब यह हे, की जीवन के सबसे बड़े मौके अपने time पर चलते हैं, हमारे time पर नहीं। जब मोके खुद आपके पास आते हैं, तब आपको इन्हे तुरंत बिना अलसी बने पकड़ लेना ज़रूरी है। एक बार यह कर लिया फिर आपकी life हंमेशा चारो और opportunities से भरी होगी।

“Great opportunities are seldom glaring; have an open-minded approach to life.”

9 views0 comments

Comments


bottom of page